प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 27 -- लालगंज। कस्बे में कालाकांकर रोड पर नीरज मौर्य की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। रविवार सुबह करीब आठ बजे दुकान के भीतर शॉर्टसर्किट से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख आसपास के लोग जुटे और दुकानदार को सूचना दी। सूचना पाकर दुकानदार नीरज मौके पर पहुंचा। इसके बाद जुटे व्यापारियों काफी देर तक मशक्कत के बाद आग को काबू किया। जब आग बुझी तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...