मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- पताही ,निज संवाददाता। पताही प्रखंड के देवापुर पंचायत के लहसनिया में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से तीन घर व एक बकरी सहित लगभग तीन लाख की सम्पति जल गयी। रात्रि करीब दस बजे प्रखंड के देवापुर पंचायत के लहसनिया निवासी रसूल मंसूरी, नन्हें मंसूरी व छोटे मंसूरी के घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की तबतक तीनों व्यक्ति के घर जल गये। घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, गहने व एक बकरी सहित अन्य सामान जल गये। सीओ नाज़नी अकरम ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज क्षति का आकलन कराया हैं। सीओ ने बताया कि क्षति रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...