सिद्धार्थ, अप्रैल 27 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया गांव के भूलनडीह में शनिवार की शाम तीन बजे के करीब लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भूलनडीह गांव निवासी जगदेव के छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग ने उनके भतीजे कांशीराम, गंगाराम के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया पर तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जगदेव ने बताया कि उसके पोते की 20 मई को शादी है, जो भी जेवर व कपड़ा की खरीदारी करके रखे थे सब जल गया। ‌घटना में एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं काशीराम ने बताया कि बैंक से एक लाख का लोन लेकर रोजी-रोटी कर...