गाजीपुर, मार्च 16 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के डढ़वल में शुक्रवार की सुबह 11 बजे तीन झोपड़ियों में आग लग गई। इसमें बंधी तीन भैंसे गंभीर रूप से झुलस गईं जिससे उनकी मौत हो गई। हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से लोगों ने काबू पाया। ग्राम डढ़वल निवासी दिनेश राम की झोपड़ी में सुबह 11 बजे के आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उपर उठले लगीं पास- पड़ोस के लोग चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इसी दौरान आग ने पास की दो और झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते तीनों झोपड़ियां जलने लगीं। इसमें बंधी तीन भैंसे गंभीर रूप से झुलस गईं। मौके पर अफरातफरी मच गई। चहुंओर चीख पुकार होने लगी। घंटों मशक्कत के ...