श्रावस्ती, जून 2 -- श्रावस्ती। भिनगा तहसील क्षेत्र के राम प्रसाद पुरवा में सोमवार दोपहर में स्वामी दयाल यादव पुत्र बिहारी प्रसाद के फूस के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर धूं धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते आग ने बगल के शीतला प्रसाद यादव व राम विलास के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया। आग बढ़ता देख लोगों की ओर से फायर विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाने में सफलता मिली तब तक तीनों लोगों के घर व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...