मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से तीन गुमटी व मड़हा जलकर राख हो गया। आग की जद में आने से गुमटी में रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक गुमटी व मड़हे में रखा सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया। अहरौरा संवाद अनुसार वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग किनारे महुली चौमुहानी के पास सुभाष पटेल, विनोद व बबलू की अंडे की दुकान थी। तीनों गुमटी एक दूसरे से सटी लगी थी। प्रतिदिन की तरह तीनों दुकानदार देर शाम अपनी अपनी गुमटी बंद कर घर चले गए। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में सुभाष पटेल की गुमटी में आग लग गई। आग धीरे धीरे विनोद व बबलू की गुमटी तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से तीनों गुमटी धूं धूं कर जलने लगी। वहीं ...