सहरसा, जनवरी 26 -- सोनवर्षाराज। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 दक्षिण टोला में शनिवार की दोपहर चूल्हे कि चिंगारी से अचानक आग लगने से चार परिवारों के घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना के बाद पीड़ित परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार की दोपहर अचानक चूल्हे कि चिंगारी से आग लगने से दक्षिण टोला निवासी दीपांकर विश्वास, उमेश विश्वास, राजेश विश्वास व राजकिशोर विश्वास का घर सहित घर में रखें दैनिक उपयोग की सभी सामान कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कागजात सहित जेवरात लाखों का जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद जबतक लोगों के समझ में कुछ आता तब तक देखते ही देखते एक-एक कर चारों घरों को आग अपने आगोश में लील लिया। आग की लपटें तेज थी और दो गैस सिलेंडर फटने के कारण ग्रामीणों की हजारों भीड़ को आग बुझाने में काफी परेशानिय...