लखीमपुरखीरी, मई 15 -- संसारपुर। नेशनल हाइवे 730 पर मैलानी थाना क्षेत्र में स्थित नौआखेड़ा गांव के पास बीती रात लारा द ढाबा में गैस भट्ठी से आग लग गई। जिसमें ढाबे पर रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ढाबा मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस भट्ठी जलाई गई वैसे ही गैस भट्ठी में तेज लपटें उठने लगीं जिसमे आटा, शब्जी, बिस्तर, बतर्न, नमकीन, बिस्कुट आदि मिलाकर कई हजार का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद ढाबे पर मौजूद लोगों की मदद से आग से जल रहे छप्पर पर पानी डालकर आग बुझाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...