मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में धान की थ्रेसरिंग के दौरान गुरुवार शाम आग लग गई, जिससे ढाई बीघे का पुआल जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने बाल्टी और घड़े से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से खलिहान के पास खड़ी वाहन और रखा धान बच गया। क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी किसान चिंतामणि मिश्र के खलिहान में धान की थ्रेसरिंग हो रही थी। अचानक थ्रेसरिंग के दौरान चिंगारी निकलने आग लग गई। आग देख चालक प्रेशर ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला। अगल-बगल के ग्रामीण बाल्टी व घड़े से आग पर काबू पाए। अन्यथा खलिहान के पास खड़ी डॉ. अवधेश सिंह की कार, मकान, खलिहान में रखा अन्य लोगों का धान जलकर राख हो जाता। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...