आजमगढ़, जुलाई 6 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के महमूदाबाद मोहल्ले में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग की चपेट में आने झुलसे युवक की उपचार के चार दिन बाद रविवार की सुबह मौत हो गई। युवक का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सरायमीर कस्बा के महमूदाबाद मोहल्ला निवासी मोहम्मद मसूद के परिवार की महिलाएं बुधवार को घर में भोजन बना रही थी। गैस सिलेंडर खत्म होने पर घर की महिलाओं ने बदलने के लिए कहा। मोहम्मद मसूद गैस सिलेंडर बदलने लगे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग पकड़ लिया। आग से मोहम्मद मसूद उनके बड़े भाई 45 वर्षीय मुफ्ती अहमद, मुफ्ती अहमद के पिता मो. आरिफ और दो पुत्र इस्माइल और इब्राहिम भी झुलस गए थे। गंभीर रूप से झुलसे मुफ्ती अहमद का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उप...