हरदोई, अक्टूबर 13 -- कछौना। छोट्टा मिया कॉलोनी निवासी गोला-बारूद कारोबारी हमीद के घर में लगी आग से झुलसे कारोबारी की मौत हो गई। कमाई के लालच में जिस आतिशबाजी के जखीरे को उसने इकट्ठा किया था वही जानलेवा साबित हुआ। रविवार की रात करीब नौ बजे कछौना कस्बा के रिहायशी इलाके में स्थित हमीद के घर गोला-बारूद में अचानक आग लग गई थी। तेज धमाके से घर में छत का जाल टूट कर नीचे आ गिरा था। तभी घर में खड़ी बाइक समेत गृहस्थी और टेन्ट हाउस का काफी समान जलकर खाक हो गया था। भारी मात्रा में लगे गोला-बारूद समेत कीमती पटाखे भी जल गए। कारोबारी हमीद भी आग की लपटों में घिरकर काफी झुलस गए थे। स्थानीय पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाकर घायल हमीद को स्थानीय सीएचसी से लखनऊ भेजा था। सोमवार की सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...