बदायूं, फरवरी 28 -- किराना दुकानदार शिवा के ऊपर 35 दिन पहले उधारी के लेन देन को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक ग्राहक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार का आगरा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसकी सुबह इलाज के दौरान मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। घटना 23 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा के रहने वाले किराना दुकानदार शिवा के ऊपर थाना कादरचौक के गांव भूडा-भदरौल के रहने वाले वीरपाल ने उधारी के रुपये मांगने पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आग लगने से गंभीर रूप से झुलसने पर परिजनों ने रेत से ढककर जान बचाने का प्रयास किया। बाद में उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से परिजन हायर सेंटर आगरा उपचार कराने ले गए। जहां गुरुवार की स...