हमीरपुर, नवम्बर 22 -- राठ, संवाददाता। दस दिन पहले आग से झुलसी युवती जिंदगी की जंग हार गई। झांसी में इलाज दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। मृतका रुपये निकालने के लिए राठ बैंक आई थी और स्यावरी रोड पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी। राठ कस्बे के स्यावरी रोड पर 12 नवंबर की रात नगर पालिका के कूड़ाघर में 20 वर्षीय युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थी। जिसकी पहचान धनौरी गांव की 20 वर्षीय रेखा के रूप में हुई थी। उसकी मां उमाकांती ने बताया था की पुत्री रेखा नोएडा में रहकर कंपनी में काम करती थी और घटना के दो दिन पहले ही घर आई थी। 12 नवंबर को राठ में रुपये निकालने के लिए बैंक जाने की बात कहकर घर से निकली थी। घटना की बाद अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता, सीओ राजीव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल की थी। 90 फ़ीसदी आग से झुलसी युवती का इलाज...