बांदा, अक्टूबर 25 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा कस्बे में टायर की दुकान व मकान में लगी आग की चपेट में आई मां के बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया है। आगजनी में करीब 20 लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। 1.5 लाख की नकदी भी जल गई है। बिसंडा कस्बा के अतर्रा रोड निवासी रामनिहोर साहू मकान के अगले हिस्से में टायर पंचर की दुकान है। गुरुवार की रात एक मकान में आ लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे मामले की जानकारी पुलिस और दमकल को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग की चपेट में आने से 45 वर्षीय रामनिहोर, उसका 18 वर्षीय बेटा अंकुर झुलस गए। रामनिहोर की 40वर्षीय पत्नी संगीता उसका 16 वर्षीय बेटी छवि कमरे के अंदर फंस गईं। वह लोग बाहर ...