फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- सिवारा। चूल्हे पर खाना बनाते समय एक किशोरी पूर्व में आग से झुलस गयी थी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने पुलिस को सूचना बगैर दिये किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें किशोरी की मौत को लेकर कोई सूचना नही दी गयी है। वहीं किशोरी की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि दस दिन पहले ही किशोरी को परिजन इलाज कराकर घर लेकर आये थे। शनिवार की रात हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...