गढ़वा, जुलाई 2 -- झुरहा गांव में आग से झुलसकर युवक जख्मी गढ़वा। रमना थानांतर्गत झुरहा गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु बियार आग से झुलसकर जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। उसी बात से उग्र होकर सागर ने बाजार से पेट्रोल लाकर अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली। घटना के बाद परिजनों ने आग बुझाकर उसे सदर अस्पताल लाया। जहां उसका इलाज चल है। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...