गोरखपुर, अगस्त 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता शहर के अमरूद मंडी पुलिस चौकी के पीछे कूड़े में लगी आग से जले 33 केवी के केबल को बिजलीकर्मियों ने रविवार सुबह दुरुस्त कर लिया। रुस्तमपुर में शनिवार सुबह नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही से बरहुआ से रुस्तमपुर उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी केबल में आग लग गई थी। इससे रुस्तमपुर व रानीबाग उपकेंद्र की बिजली सुबह करीब 10 बजे गुल हो गई थी। आग से 33 केवी के दो केबल जल गए थे। बिजलीकर्मियों ने शनिवार को एक केबल को दुरुस्त कर शाम करीब 5:15 बजे बिजली बहाल कर दिया था। रविवार सुबह बिजलीकर्मियों ने दूसरे केबल को भी दुरुस्त करने की कवायद शुरू की ताकि उपभोक्ताओं को भविष्य में भी किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। लगभग 10 बजे दूसरे केबल को ठीक करा लिया गया। बताया जा रहा है कि दो 33 केवी केबल में एक से बिजली आ...