बस्ती, नवम्बर 22 -- टिनिच। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत शिवपुर गांव में अज्ञात कारण से लगी आग से 10 बीघा गन्ने की खड़ी फसल जल गई। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे गांव के पूर्वी हिस्से में इंद्रसेन सिंह के गन्ने में अज्ञात कारण से आग लग गई। खेत से धुंआ उठता देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का कहना था कि हवा विपरीत दिशा में बह रही थी। इसलिए आग पर जल्द काबू पा लिया गया, अन्यथा सैकड़ों बीघा खड़ी फसल राख हो जाती है। पुलिस चौकी टिनिच के प्रभारी हरिराय ने बताया की ग्रामीणों ने आग को बुझा लिया था। आग बुझने के बाद फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी भी वहां पहुंच गई थी। लगभग 10 बीघा गन्ने की फसल जल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...