हरदोई, अप्रैल 24 -- बेनीगंज। तेज गर्म हवाओं के चलते सैकड़ों बीघा खेत में खड़ी पराली जलकर राख। कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू। गेहूं की कटाई के बाद खेतों में खड़ी पराली में लगी आग कई घंटे तक जलती रही। ग्रामीणों के आग पर काबू करने के प्रयास नाकाम रहे। बेनीगंज प्रताप नगर के बीच स्थित चिंताखेड़ा से लेकर ओड़ाझार गांव के बीच कई किमी दायरे में आग फैल गई। इससे उठे धुएं के कारण सड़क पर निकलने वाले वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने से बचे। वहीं सड़क के किनारे खड़े पेड़ आग की तपिश से झुलस गए। रोड के किनारे झरोईया गांव के ग्रामीणों के आसान के पास आग पहुंच पाती, तब तक वहां पर रह रहे ग्रामीण पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेनीगंज की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने पर गांव...