सिमडेगा, फरवरी 19 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कदमटोली गांव निवासी एक महिला की आग से जलने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि सुकरो देवी नामक महिला सोमवार की रात अपने घर में चुल्हा के समीप सोयी हुई थी। इसी क्रम में चुल्हा से कपड़े में आग पकड़ ली। जिससे वह गंभीर रुप से पीड़ित हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसे देर रात में ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...