बागेश्वर, सितम्बर 8 -- जिले में हिमालय बचाओ अभियान के आठवें दिन दमकल कर्मियों से लेकर मजदूरों तक ने हिमाल बचाने की प्रतिज्ञा ली। वक्ताओं ने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। अधिक जंगल जलने का असर हिमालय पर दिखता है। पिछले कुछ सालों से जंगल जलने की घटनाएं अधिक हो रही हैं। जाड़ों में भी जंगल धधक रहे हैं। इसका असर हिमालय के पर्यावरण पर पड़ता है। इसको लेकर सभी को सजग होना पड़ेगा। सोमवार को कपकोट के विवेकानंद विद्या मंदिर हिचौड़ी में हिमालय प्रतिज्ञा ली। हेम चंद्र पांडे ने 690 छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इसके अलावा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज सानीउडयार, कमस्यारघाटी के भंडारीगांव में ग्राम प्रधान कुंदन बोरा ने शपथ दिलाई। शिखर वैली मॉर्डन पब्लिक स्कूल नाकुरी, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट, फायर ब्रिगेड की टीम ने हिमालय प्रतिज...