बगहा, मई 17 -- चौतरवा, एस। चौतरवा के बसवरिया पड़री में लगी भीषण आग ने सिर्फ लोगों के आशियाने ही नहीं जलाए बल्कि कइयों के सपनों को भी जलाकर खाक कर दिया। महज दो दिन बाद ध्रुव सहनी की पुत्री का गवना होना था जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। गहने कपड़े रसद सब कुछ घर में जमा करके रखा था और यह अरमान सजोए हुए थे कि 19 को खुशी खुशी बेटी की गवना करेंगे। लेकिन बीती रात हुई अगलगी में उनके सारे अरमानों को जलाकर खाक कर दिया। अब बस इस बात को लेकर भी आशंकित हैं की कैसे बेटी का गवना होगा कैसे दूल्हे को देने के लिए, बेटी को देने के लिए लिए गए उपहार तो जल गए अब क्या देंगे। आग की विभीषिका ने बेटी के बाप को चिंताओं के भंवर में डाल दिया है। बगहा एक प्रखंड के बसवरिया में लगी आग में दर्जनो घरों को जला दिया। जिसमे ध्रुव साहनी के दो दो बेटी का गवना 19 मई को होनी ...