श्रावस्ती, मई 18 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के धोबिहन पुरवा गांव में शनिवार देर शाम अज्ञात कारणों से वारिस पुत्र भानू के छप्पर वाले घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर के साथ ही उसमें रखा खाद्यान्न, बिस्तर, चारपाई समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति आंकलन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...