मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- कांटी। नगर परिषद के अकुराहा हरिहर में शुक्रवार की देर रात आग लगने से दिलीप महतो का घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हादसे में दिलीप महतो का पुत्र हिमांशु कुमार (12) झुलस गया। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हिमांशु की मां सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। वह एसकेएमसीएच में कई दिनों से भर्ती है। हिमांशु घर पर खाना बना रहा था। इसी दौरान आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...