उन्नाव, अप्रैल 8 -- औरास। किसानों की पकी खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। जिससे ग्रामीणों में हडकंप मच गया। किसान पम्पिंग सेट से जब तक आग पर काबू पाते तब तक चार बीघा फसल जल कर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने किसानों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेजी। औरास थाना क्षेत्र के शोभा खेड़ा गांव में सोमवार किसानों की गेंहू की फसल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख किसानों ने अपने.अपने खेतों के पम्पिंग सेट चलाकर निजी संसाधनों से आग बुझाने लगे। शोभा खेड़ा निवासी रामसेवक, श्रीपाल, देवी प्रसाद, मिश्रीलाल, सहित पांच किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानक ारी के बाद मौके पर लेखपाल ने फसल की हुई क्षति का आंकलन कर अपनी जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेगे। विद्युत तार की चिंगारी...