उन्नाव, दिसम्बर 12 -- मोहान। हसनगंज क्षेत्र के शाहपुर तोंदा निवासी दिनेश सविता की गांव के चौराहे पर पान की गुमटी में गुरुवार रात करीब एक बजे किसी ने आग लगा दी, जिससे पूरी दुकान राख हो गई। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना दी। दिनेश ने बताया कि गुमटी समेत करीब 30 हजार का सामान जलकर राख हो गया। तहसीलदार अविनाश चौधरी ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...