पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड के बनभाग भोटाहा गांव में लगी आग ने एक गरीब परिवार को पूरी तरह असहाय कर दिया। पीड़ित ग्रामीण का नाम मुकेश राम बताया गया जिसका घर आग में जलकर पूरी तरह राख हो गया। घर के सामान, जरूरी दस्तावेज़ और अनाज तक सब नष्ट हो गया। जिससे पीड़ित परिवार गहरे संकट में पड़ गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मानवता के आधार पर आगे आए और पीड़ित परिवार की तत्काल सहायता के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। सांसद के निर्देश पर उनके प्रवक्ता राजेश यादव ने गांव पहुंचकर पीड़ित मुकेश को यह सहयोग राशि सौंपी और उनके हालात की जानकारी ली। सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी राहत उपलब्ध कराने की मांग की है और आश्वासन दिया कि आवश...