लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- शहर की त्रिलोक गिरि मार्ग पर स्थित एक खोखे में मंगलवार की रात लगी आग से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मोहल्ला ऊंचीभूड़ निवासी दिनेश कुमार गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह इस खोखे में वर्षों से दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खोखे में आग लगा दी, जिससे पूरा खोखा जलकर खाक हो गया। पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि वह अत्यंत गरीब है और उसकी रोज़ी-रोटी इसी दुकान पर निर्भर थी। दुकान जल जाने से उसके परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...