किशनगंज, नवम्बर 19 -- पौआखाली, संवाद सूत्र। बुधवार की दोपहर ठाकुरगंज प्रखंड पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत के कठारो गांव के वार्ड नंबर 13 में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। पीड़ित लोगों ने शोर गुल कर आसपास के लोगों को बुलाया। वही मौके पर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दिया गया। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। मगर आग ने भयावह रूप लेकर तीन लोगों के घरों को जलाकर राख कर दिया। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवारों का हजारों का नुकसान हो चुका है। पीड़ित मो. मिस्टर, मंजर आलम और मलेखा खातून तीन परिवार का घर जला है। उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...