झांसी, नवम्बर 17 -- उल्दन थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव पठाकरका में एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े बर्तन जलकर राख हो चुके थे। आग की चपेट में आने से एक भैंस भी गंभीर झुलस गई। बंगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पठाकरका में निवासी लक्ष्मी पत्नी स्व. कल्लू कुशवाहा कच्चे मकान में रहती है। बीती रात वह दूसरे कमरे थी। तभी अचानक मकान में आग लग गई।े देखते ही देखते कच्चा मकान धू-धूकर जल उठा। धुआं और लपटों से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौडे़। तब तक आग इतनी उग्र हो गई कि उसने पास के बने टपरा को भी अपने आग में ले लिया। जिससे टपरे में बंधी भैंस भी झुलस गई। वहीं घर में रखा मूंगफली के बोरे, अनाज, कपड़े, बर्तन सहित अ...