प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बलीपुर बोदवा में बुधवार को दोपहर में कल्लू यादव की खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के झोकों से आग फैली और तगांव की ही गुड्डी पत्नी नूर मोहम्मद के भूसे तक पहुंच गई। आग से वहां रखा हजारों का भूसा जल गया। इसके साथ ही आग राहाटीकर निवासी चन्द्रपाल सिंह के गेंहू की फसल तक पहुंच गई। आग से दो बीघा फसल जल गई। आग इसके बाद भी नहीं थमी और देखते ही देखते पड़ोस में ढकवा निवासी नत्थू प्रसाद की गेहूं की फसल में पहुंच गई और करीब डेढ़ बीघा फसल उनकी भी जल गई। इसके बाद रंजीत सिंह की दो बीघा व अरुण कुमार सिंह की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई। आग देख ग्रामीण जुटे और बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग को काब...