बगहा, मई 26 -- योगापट्टी एक संवाददाता। योगापट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के कोहड़ा भवानीपुर गांव वाड नंबर दस में शनिवार की रात्रि में आग लगने से एक घर सहित तीन बकरी जल कर राख।बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।घटना की सूचना स्थानीय श्रीनगर थाना में दी गई मौके पर एसआई रानी कुमारी दल बल के साथ पहुंची।जानकारी के अनुसार पीड़ित कोहड़ा भवानीपुर निवासी अमेरिका साह सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे।रात में अचानक घर में आग की लपटें तथा धुआं दिखाई दिया।जब तक समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।स्वजन किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे और शोर मचाना शुरू किया।आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और मोटर चला कर पानी से आग बुझाने में जुट गए,लकाफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।अगलगी में घर में रखे एक लाख न...