सीतामढ़ी, मई 14 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के सतवरिया गांव के वार्ड दस में अलाव के कारण आग लगने से एक मवेशी की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं बाइक, जरनेटर, साइकिल समेत अन्य सामान जल गए हैं। सूचना पर पहुंची अग्निशमन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आगलगी पीड़ित सतवरिया निवासी अनिल राय ने बताया कि सोने के दौरान घर में आग लग गई। घर के सभी सदस्य किसी तरह से जान बचाकर घर से बाहर निकले। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना शिकारपुर थाना व अंचल प्रशासन को दे दी गयी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...