सहरसा, दिसम्बर 23 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट थाना क्षेत्र की बघवा पंचायत के मझवा गांव (वार्ड संख्याझ्र1) एवं गोपालपुर गांव में रविवार देर शाम अचानक लगी आग से भारी तबाही मच गई। अगलगी की इस घटना में दोनों गांवों के आधा दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, आग लगने के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझवा गांव में रामबदन राय, रीता देवी, सुषमा देवी एवं मीरा देवी, जबकि गोपालपुर गांव में सेसो महतो, राजो महतो, बोआ महतो एवं बिनोद महतो के घरों में रविवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण बाल्टी, मोटर पंप और अन्य साधनों ...