भागलपुर, जनवरी 11 -- रंगरा थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में आग सेंकने के दौरान एक महिला झुलस गई। जानकारी के अनुसार, आलोक कुमार की पत्नी क्रांति कुमारी (23) घर में अलाव सेंक रही थी। इसी दौरान अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना के बाद परिजनों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई। परिजन शर्मिला देवी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...