धनबाद, जनवरी 6 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी की बंद एएमपीएल आउटसोर्सिंग परियोजना में निकल रही आग व धुएं पर काबू पाने के लिए प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है। सोमवार को पुनः एक बार रेस्क्यू टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। आउटसोर्सिंग की बंद परियोजना के 10 नंबर सीम की आग को पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वप्रथम आउटसोर्सिंग के कंट्रोलिंग ऑफिसर रामनरेश कुमार, इंचार्ज रामविलास रजवार के अलावा वरीय ओवरमैन बमशेखर तिवारी, कतरास क्षेत्र के रेस्क्यू ट्रेंड पर्सन सह सीनियर ओवरमैन राजेश मंडल और सुनील कुमार ने अग्नि प्रभावित भूभाग का निरीक्षण किया। इसके पश्चात राजेश मंडल व सुनील कुमार ने अग्नि प्रभावित भूभाग के 10 नंबर सीम में पाइपलाइन के माध्यम से पानी के दबाव (प्रेशर) से आग बुझाने की...