कटिहार, जून 11 -- बरारी, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के सिक्कट पंचायत वार्ड संख्या 7 सरकार भवन के पास पूर्व उप मुखिया भीम राय के घर में सोमवार की रात 12 बजे के करीब घर में आग लगने से लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस अगलगी की घटना में भीम राय के चार परिवार का चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है जबकि दो गाय और चार बकरी आग से झुलसने के कारण मौत हो गया है और शेष दो गाय जख्मी है। भीम राय ने बताया की एक बाइक सहित घर का सारा समान जलकर बर्बाद हो गया है। बरारी के अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि तत्काल राहत के लिए पीड़ीत परिवारों के बीच पॉलीथिन, सूखा राशन का वितरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...