समस्तीपुर, मई 18 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत के पासवान टोला में शुक्रवार की देर रात 6 घर जलकर राख हो गय। जिस कारण पीड़ित खुले आकाश के नीचे रहने को विवश बने है। अगलगी में रामकुमार पासवान, रुणा देवी, लखन कुमार पासवान, तारणी पासवान, शिबू पासवान एवं रेखा देवी का झोपड़ीनुमा घर तथा घर में रखे बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, कागजात के अलावे राशन के समान जलकर राख हो गये। आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए प्रशासन को सुचना दिया। भीषण गर्मी में घर जलकर नष्ट हो जाने से सभी छह परिवार के लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हैं। पीड़ित रेखा देवी ने बताया कि देर रात को अचानक घर के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें निकलने लगी। आग की तेज लपटों को देख आनन फानन में झोपड़ी में सोए लोगो को बाहर निकाला गया। तबतक आग पूरे घर में फैल गई...