मधेपुरा, फरवरी 19 -- आग लगाकर जला दी गयी एक्सपायरी दवा चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलायी गयी दवा सीएचसी में मरीजों को नियमित रूप से दवा नहीं देने का आरोप (मामला) चौसा, निज संवाददाता। स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है। यह बात अलग है कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन चौसा प्रखंड में इसका लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है। यहां न तो अस्पताल में मरीजों का सही इलाज हो पाता है और न ही जरूरी दवा उपलब्ध करायी जाती है। कराड़ों रुपए की दवा खरीद किए जाने के बाद भी गरीब मरीजों को खुले बाजार से दवा खरीदने की विवशता होती है। हैरान करने वाली बात है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में आनाकानी की जाती है, लेकिन वही दवा जब एक्...