उन्नाव, अप्रैल 26 -- चकलवंशी। खेत की सिंचाई कर रहे युवक ने शुक्रवार रात घास जलने के लिए आग लगा दी। तभी आग की चपेट में आने से तीन आम के पेड़ झुलस गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आसीवन थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भभऊ गांव के रहने वाले राम सेवक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी एक व्यक्ति खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी बीच मेड के किनारे खड़े यूके लिप्टस पेड़ के नीचे घास व खरपतवार जलाने के लिए आग लगा दी। तभी आग की चपेट में आने से तीन आम के पेड़ झुलस गए। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...