सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुरड़ीखेड़ा में आग लगने से 300 कुंतल पराली जलकर राख हो गया। आग की तेज लपटे देख गांव मे आग का हल्ला मच गया, ग्रामीणों ने आग को बुझाने का बेहद प्रयास किया। बाद में दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। रविवार देर शाम कुरड़ीखेड़ा निवासी लाखन व भाई सोनू के घेर में रखी 300 कुंतल पराली में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग बुझाने का बेहद प्रयास किया। बाद में जेसीबी बुलवाकर पराली को पलटवाया गया, जिसके बाद ही आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया। ग्रामीण सोनू राणा ने बताया करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।...