बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- आग लगने से 20 बीघे की फसल जलकर राख चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड के एकरामा गांव में हार्वेस्टर से दौनी करने के दौरान गेहूं की फसल में आग लग गयी। घटना में 20 बीघे की फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ित किसान केशो यादव , ओमप्रकाश यादव , बालेशवर यादव , गुड्डू यादव , हरीचरण यादव , पंकज कुमार व सुनील कुमार ने बताया कि फसल की दौनी के दौरान अचानक बिजली की चिंगारी से आग लग गई। सूचना देने के बाद जबतक दमकल दल मौके पर पहुंचता,तबतक फसल जलकर राख हो चुकी थी। किसानों का कहना है कि पांच से छह लाख की क्षति हुई है। आर्थिक मदद देने की गुहार प्रशासन से लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...