पूर्णिया, मई 10 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के दिबरा धनी पंचायत के गहिलस्थान गांव में बिजली की शॉट सर्किट से आग लगने पर एक दर्जन परिवार का 20 घर जलकर राख हो गया। दिन में ही सबसे पहले एक घर में आग लगी। जब तक परिवार के लोग आग पर काबू पाते तब तक आग के चपेट दर्जनों घर आ गया। स्थानीय लोग के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक बीस घर पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। आग लगने से जामनु राम, राजेश राम, नरीज राम, योगेन्द्र राम, करन राम, शंकर राम, संजय राम ,शंभु राम, सिकन्द्र राम, गजेन राम, जोकर राम के घरों को नुकसान पहुंचा है। अगलगी की घटना में रख में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलते ही मुखिया ठाकुर चंदन सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को अनाज, कपड़ा एवं नकद राशि देकर मदद पहुंचायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...