सहारनपुर, अप्रैल 28 -- बड़गांव। गांव सिरसली खुर्द में रविवार को किसान के खेत में आग लगने से 12 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। पीड़ित किसान ने मामले की थाने पर शिकायत की है। गांव सिरसली खुर्द निवासी मौहम्मद शाहआलम, अफजल, अजमल ने अपने खेत में गेहू की फसल उगा रखी है। रविवार दोपहर अचानक आग लगने खेत में धुआं उठने लगा। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक किसान की 12 बीघा फसल जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। पीड़ित किसान ने मामले की थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...