बदायूं, जुलाई 9 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव दुगरैय्या में किसान की 10 बीघा मक्का की फसल जल गई। इससे किसान का एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गांव निवासी किसान मोहम्मद नबी ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में 10 बीघा मक्का की है। मंगलवार को मक्का तुड़वाकर उसको खेत में सूखने के लिए रखा था। कुछ फसल अभी खड़ी है। मंगलवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मक्का की फसल में आग लग गई। बमुश्किल पड़ोसी किसानों ने नजदीक के नलकूप से पाइप डालकर पानी से आग पर काबू पाया। किसान ने मक्का जलने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया है। सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नुकसान का आंकलन किया। राजस्व विभाग की टीम ने अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन के पास भेज दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...