समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड के दमदमा गांव में शनिवार को आग लगने से बिसुनदेव पासवान का एक घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया गया है कि आग लगने से घर में रखे सभी सामान जल गया है। आग की लपट देख हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका। सूचना पर दमकल भी आकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसकी सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...