बगहा, मई 3 -- वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के गोलचौक स्थित एक गाय के खटाल में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार गाय का खटाल गोलचौक निवासी संजीव सिंह की है। उस खटाल में बेड रूम सहित गाड़ी रखने का गैरेज और गाय के खाने के लिए भूसा भी रखा था। इस अचानक लगी आग में एक ई रिक्शा,मोटर साइकिल, साइकिल, तीन पलंग,चार चौकी,टेबल,कुर्सी, गाय के खाने का भूसा,ब्रान सहित अनाज और बक्सा भी जल गया। वहीं आग बुझाने के प्रयास में खटाल मालिक संजीव बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना पर आपात सेवा 112 की टीम पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व मौके पर पहुंच पूरी तत्परता से अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने की कोशिश करते देखा गया। इस बाबत जानकारी देते हुए पीटीसी दिलीप कुमार ने इस आश्य की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...