सहारनपुर, अप्रैल 27 -- किसान का लगभग 25 कुंतल भूसा व तीन कुंतल लहसुन जलकर राख हो गया। किसानों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, मगर तब तक भूसा व लहसुन का पूरा नुक्सान हो चुका है। तीतरों मार्ग पर म्हाड़ी के पास नाथीराम कश्यप पुत्र बाबूराम ने जमीन ठेके पर ली हुई हैं। वही गोदाम में किसान ने भूसा व लहसुन आदि रखा हुआ था। दोपहर में गोदाम में आग लगने की खबर लगते ही किसान खेत की ओर दौड़ पड़ा, वहां पहुंचने से आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। किसान ने ड्रम से पानी लाकर आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आसपास बैठने वाले नशेडियों ने बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकी गई चिंगारी से आग लगी होगी। थोड़ी ही दूरी पर नगरपालिका द्वारा डाले गए कूड़े में भी आग की लपटें उठ रही थी। कूड़े में आये दिन आग लग जाती है। मगर नगरपालिका इस पर कोई ध्यान नही दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...