लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बिजुआ। भीरा थाना क्षेत्र के पल्हनापुर गांव में झोपड़ी में आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई और दो मवेशी झुलस गए। पलहनापुर निवासी रामासरे की जानवरों को बांधने वाली छप्परनुमा झोपड़ी में बिजली के तार स्पार्किंग होने की वजह से आग लग गयी, आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में एक भैंस और एक गाय बुरी तरह झुलस गईं। झोपड़ी में रखा अन्य घरेलू सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...