मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मधुबन, निसं। माधोपुर कुशवाहा टोला में शनिवार को आग लगने से रामवचन पासवान का घर जलकर राख हो गया। घटना में करीब 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति को क्षति पहुंचने का अनुमान है। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सरपंच संजय कुमार ने बताया कि आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस घटना में घर रखे खाद्यान्न, चौकी, वस्त्र, आभूषण, नकद रूपए बिस्तर आदि सबकुछ जलकर राख हो गए हैं। अग्नि पीड़ित परिवार के समक्ष भोजन, वस्त्र व आवास की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। सर्द के इस मौसम में पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए विवश हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...